Greater Noida News: सपाईयों ने जयंती पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद
Greater Noida News। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया। जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल महान स्वतन्त्रता सेनानी एवं राष्ट्रभक्त थे। उनके नेतृत्व में किये गये बारडोली सत्याग्रह आंदोलन की सफलता के बाद वहां की जनता ने उन्हें सरदार की उपाधि से नवाजा।
यह भी पढ़े : AAP News:आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाह रही केन्द्र सरकार: भूपेंद्र जौदान
आजाद भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बनने के बाद उन्होंने विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत को भौगालिक रुप से एकीकरण में अहम भूमिका निभाई। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी बेबाक राय और फैसले के लिए याद किया जाता है। इस मौके पर पूर्व विधान परिषद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य, डॉ महेंद्र नागर, मिंटी खारी, अवनीश भाटी, विकास भनौता, सुनील बदौली, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, अकबर खान, जुगती सिंह, नीतीश भाटी, सोनू चौधरी, विपिन नागर, विक्रम टाइगर, विपिन सैन, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, विक्रांत तौगड़, वकील सिद्दकी, बबली भाटी, सतीश भाटी, नीरज सैन, पप्पन, नीरज तंवर आदि मौजूद रहे।