Greater Noida News। आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार वाहन को जिला न्यायालय से किया गया रवाना।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के प्राप्त निदेर्शों के अनुपालन में अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु तथा जनसामान्य के मध्य व्यापक स्तर पर प्रचार कराने हेतु जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के ग्रामीण तहसील एवं मुख्यालय स्तर पर जन सामान्य के मध्य प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया है। उक्त प्रचार वाहनों के माध्यम से जनसामान्य के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक जन सामान्य की सहभागिता एवं मुकदमों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
यह भी पढ़े : UP IAS Transfer: चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल, यूपी में सात आईएएस अधिकारियों के तबादलें
उक्त प्रचार वाहनों के माध्यम से जनपद गौतमबुद्वनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। उक्त अवसर पर जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना के साथ विकास नागर अपर जिला जज/पोक्सो-प्रथम, विजय कुमार हिमांशु अपर जिला जज द्वितीय, चन्द्रमोहन श्रीवास्तव अपर जिला जज विशेष न्यायधीश पॉक्सो-द्वितीय, ऋचा उपाध्याय अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रदीप कसंल पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त न्यायालय-प्रथम, एनपीसीएल विभाग की ओर से अनुपम श्रीवास्तव, मनोज भाटी, एलएडीसीएस के अधिवक्तागण व गलकोटिया विश्वविद्यालय, ईशान लॉ कॉलेज व आईआईएमटी विधि विद्यालय के पीएलवी विधि छात्र उजेर सुलतान, स्वाति, छाया, अनुपम, सलौनी व कोमल आदि उपस्थित रहे।