Greater Noida News:। नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज आॅफ मैनेजमेंट में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया। संगोष्ठी के मुख्य विषय आईसीएस-सेमीकंडक्टर इंडिया 2024 अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
अतिथि के रूप में सीएसआईआर-सीईईआरआई के पूर्व वैज्ञानिक डॉ एस के महाजन, आॅटो एनएक्सटी के सह-संस्थापक पंकज गोयल, एआईपीएच विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डॉ पी प्रशांत, सीईओ जेड सॉफ्टलिंक के संस्थापक व सीईओ रोहित कुमार, टीडीसीओबी इंडिया के संस्थापक प्रणय उपाध्याय, कॉपोर्रेट इनोवेशन, टेक स्वदेशीकरण के सायन गांगुली का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज आॅफ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ. अभिन्न बख्शी भटनागर ने किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने सेमीकंडक्टर के बारे में विस्तार से बताया। आईसीएस-सेमीकंडक्टर इंडिया 2024 को लेकर पूर्व वैज्ञानिक डॉ एस के महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि आज की दुनिया इलेक्ट्रॉनिक्स के बगैर कुछ भी नहीं है, इलेक्ट्रॉनिक का दिल होता है। सेमीकंडक्टर, इसके आधार पर सभी डिवाइस को कंट्रोल करती है। चंद्रयान 3 को भी सेमीकंडक्टर से कंट्रोल किया गया है। कहने का अर्थ है कि सेमीकंडक्टर एक कड़ी के रूप में काम करता है।
यह भी पढ़ें: ‘‘एडवांस सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक केयर’’पर नोएडा के कैलाश अस्पताल हुई कार्यशाला