Greater Noida News: दादरी में 50 करोड़ की परियोजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

Greater Noida News: दादरी विधानसभा क्षेत्र के समग्र एवं सर्वांगीण विकास को नई दिशा देते हुए वीरवार को क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। वीरवार को जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, वे दादरी क्षेत्र को बेहतर सड़क, नाली, पुलिया, जल निकासी, एवं अन्य बुनियादी ढांचे की सुविधाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र की नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने वाले सभी सम्मानित अतिथियों ने दादरी के विकास के प्रति अपने संकल्प को मजबूत किया। कार्यक्रम में जयराम भाटी (पूर्व सभासद), चंद्रभाग भाटी, राजेंद्र कटारिया, महेश भाटी, भूपेंद्र तेवतिया, प्रदीप शर्मा, बाबू राम फौजी, अक्षय पंडित, निकिता विकल,
मोहित विकल, धनवीर भाटी तथा क्षेत्र के अन्य सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि दादरी विधायक  तेजपाल सिंह नागर  के नेतृत्व में क्षेत्र निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश सरकार की विकासपरक नीतियों और स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता से दादरी में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Polar bears are battling global warming: अध्ययन में खुलासा, डीएनए बदलकर कर रहे हैं जीवित रहने की कोशिश

यहां से शेयर करें