Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में लगेंगी लो हाइट की स्ट्रीट लाइटें

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम ने शनिवार को सिटी पार्क और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। एसीईओ ने सिटी पार्क में बने फुटपाथ के किनारे लो हाइट की डिजाइनर लाइट लगवाने के निर्देश दिए। कुछ जगह फुटपाथ टूट गए हैं, उसे रिपेयर करने और पार्क में बने जिम व झूलों को भी मेनटेन करने के निर्देश दिए। Greater Noida News :

मेधा रूपम ने सिटी पार्क और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण किया

इसके बाद एसीईओ ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। स्टेडियम में रविवार से आयोजित होने वाले संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट की फाइनल तैयारी का जायजा लिया। टूर्नामेंट से जुड़ी तैयारी के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसीईओ के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन, वरिष्ठ प्रबंधक वाईपी सिंह, प्रबंधक हरे कृष्णा चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Plane Crash : कनाडा में विमान दुर्घटना में दो भारतीय नागरिक की मौत

Greater Noida News :

यहां से शेयर करें