Greater Noida News: महिला अधिवक्ता की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी

UP Crime:

Greater Noida News:। सूरजपुर स्थित न्यायालय के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर बदमाश लैपटॉप, पर्स और जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। पीड़ित महिला अधिवक्ता ने चोरी की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी महिला अधिवक्ता वैशाली सिंह गुरुवार को अपने किसी केस के सिलसिले में सूरजपुर स्थित कोर्ट पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें: लुक्सर जेल में एक बार फिर कैदी की मौत, जेल प्रशासन संदेह के घेरे में

उन्होंने अपनी कार कोर्ट के गेट नंबर चार के समीप खड़ी की थी। कोर्ट से अपना काम निपटाने के बाद जब वह वापस लौटीं तो कार की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। सीट पर रखा लैपटॉप, पर्स और जरूरी दस्तावेज गायब थे। पर्स में करीब तीन हजार रुपये थे।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि महिला अधिवक्ता की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। चोरों का पता सलगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।

यहां से शेयर करें