Greater Noida News: दहेज हत्या के आरोप में पति- ससुर गिरफ्तार,दहेज में मांगे थे फॉर्च्यूनर गाड़ी और 21 लाख रुपये
1 min read

Greater Noida News: दहेज हत्या के आरोप में पति- ससुर गिरफ्तार,दहेज में मांगे थे फॉर्च्यूनर गाड़ी और 21 लाख रुपये

Greater Noida News:। ग्रेनो वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और 21 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने विवाहिता की हत्या की। पुलिस ने छह के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली जगतपुर गांव निवासी करिश्मा की शादी चार दिसंबर 2022 को खेड़ा चौगानपुर गांव के विकास उर्फ बिटटू से हुई थी। करिश्मा के भाई दीपक कुमार का आरोप है कि शादी में उन्होंने एक गाड़ी, 11 लाख रुपये और अन्य कीमती सामान दिया था, लेकिन शादी में दिए दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए। आरोपियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया तो उसे और परेशान करना शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन:पूर्व के मुख्यमंत्रियों के लिए अभिशप्त हुआ करता था गौतमबुद्धनगर, अफसर करते थे आकाओं को मालामाल

 

आरोपी दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और 21 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मायके वालों ने कई बार गांव में आकर समाज के लोगों को बुलाकर पंचायत की। पंचायत के बाद 10 लाख रुपये भी ससुराल पक्ष को दिए। इसके बाद भी आरोपियों की मांग पूरी नहीं हुई। दीपक का आरोप है कि 29 मार्च को करिश्मा ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर पति, सास, ससुर, ननद द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी। मायके वाले गांव पहुंचे तो पता चला कि ससुराल पक्ष के लोगों ने करिश्मा की हत्या कर दी है। इसके बाद विवाहिता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति विकास, ससुर सोमपाल भाटी, सास राकेश, ननद रिंकी और जेठ सुनील व अनिल के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। सेक्टर इकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

यहां से शेयर करें