Greater Noida News । गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने जेवर हवाई अड्डे रैपिड मेट्रो के लिए यातायात बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए से यमुना प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर सीईओ अरुण वीर सिंह के सामने प्रस्तावित योजना पेश की ।
अध्यक्ष रश्मि पांडेय ने मीटिंग में संबोधित करते हुए कहा कि जेवर हवाई अड्डे के आने से यहां भविष्य में जनसंख्या विस्तार होगा। जिससे स्थानीय जगह पर भविष्य में रोड पर भीषण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
गौतमबुद्ध नगर विकास समिति आपको सुझाव प्रस्तुत करती है कि यदि रैपिड मेट्रो के पिलर के साथ ही एक डबल डेकर फ्लाय ओवर निर्मित की जाए। जो नागपुर के फ्लायओवर के सफल मॉडल से प्रेरित हो। इससे हम कम लागत में एलिवेटेड रोड और स्थानीय यातायात के लिए एक आॅप्शन बना सकते है जो की रैपिड मेट्रो पिलर पर ही स्थापित होगा जो भविष्य में लोकल, हाईवे जैसे यातायात की कई स्तरीय कनेक्टिविटी का लाभ उठाया जा सकता है। यमुना प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अरुण वीर सिंह ने कहाँ कि समिति का प्रस्ताव वह एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को भेजेंगे ताकि अगर यह मॉडल संभव होगा तो आगे चर्चा को बढ़ाया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय, महासचिव आदित्य अवस्थी , सचिव( ग्रेटर नोएडा) आर पी पाण्डेय, उपाध्यक्ष हिमांशु राजपूत एवं नमित रंजन उपस्थित रहे।