Greater Noida News:। नर्सिंग भर्ती परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की संभावना है। डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की बैठक भी हुई, जिसमें परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए।
यह भी पढ़े : Dadri News: कहासुनी हुई तो दोस्तों पर किया चाकू से हमला, जानें क्या थी वजह
सीसीटीवी (CCTV) की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में 26 नवंबर को परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए 26 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मौजूद है। केंद्र पर नकल रोकने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी की बायोमेट्रिक पहचान की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व ब्लुटूथ भी काम नहीं करेंगे, इसके लिए नेटवर्क जाम करने की व्यवस्था पर काम चल रहा है। एलआईयू, पुलिस व प्रशासन की टीम समय समय पर केंद्रों का निरीक्षण करेगी। बता दें कि बीते दिनों हुई प्रतियोगी परीक्षा में प्रशासन ने चैकिंग के दौरान कई मुन्न भाई गिरफ्तार किए थे। ऐसे में नर्सिंग परीक्षा में सेंधमारी की संभावना बनी हुई है, जिसकी रोकथाम को प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने को विभिन्न इंतजाम किए जा रहे हैं।