Greater Noida News: समस्याओं को लेकर दादरी टोल पर प्रदर्शन

Greater Noida News: । भाकियू अजगर के नेतृत्व में दादरी टोल पर क्षेत्रीय लोगों की समस्या को  धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा  ने की और संचालन प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर ने किया। कार्यक्रम संयोजक विभिन्न अधाना (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा भाकियू अजगर) ने कहा कि हमारी विभिन्न माँगें अगर प्रशासन द्वारा तय समय पर नहीं मानी गई तो एक बार फिर हम लोग धरने के लिए मजबूर होंगे और क्षेत्रीय किसानों की व क्षेत्रवासियों की समस्याओं को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे।

Greater Noida News: महिला की हार्टअटैक से हुई थी मौत, सुपरवाइजर के खिलाफ किया हंगामा

 

प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा  ने कहा कि इस दौरान दादरी गाँव जाने वाले रास्ते पर टोल ने पर स्कैनर लगाए हैं उनको तत्काल हटाया जाए और 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों से टोल न वसूला जाए। पवन गुर्जर ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और किसानों को किसी न किसी रूप में पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दी जा रही है। इस मौके पर उपस्थितयुवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नागर, सुनील फौजी, मनोज नागर, चाहत प्रधान, मनोज गुर्जर, राहुल पंडित, अमित शर्मा, सौरभ चंदेल, राकेश कसाना, चीकू, ब्रह्म सिंह, देवेंद्र भाटी, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें