Greater Noida News। थाना सूरजपुर पुलिस ने 5 हजार के इनामी लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कस रही है। थाना सूरजपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि 16 अगस्त को खेडी भनोटा कट के पास शातिर बदमाश ने 2 लाख 77हजार लूटने की घटना को अंजाम दिया था। उक्त मामले में पुलिस ने 1 सितंबर को लुटेरे तौफीक पुत्र भुरे निवासी नई आबादी दादरी को पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लूट के 55150 रुपए बरामद किए ,तभी से ताहिर पुत्र आस मोहम्मद फरार चल रहा था ।उस पर पुलिस द्वारा 5हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के 1000 रुपए तथा एक तमंचा ,कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़े : नानी ने कर दिया कंस मामा जैसा काम, 2 लाख में धेवते को बेचा, पुलिस ने किया ऐसे खुलासा