Greater Noida News: । नवादा गोल चक्कर पर 10 दिन पहले अज्ञात कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल व्यक्ति का ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस मामले में मृतक के बेटे ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले यशपाल गिरी सेक्टर बीटा-2 में किराए के मकान में रहते थे। यशपाल गिरी के बेटे कृष्णा गिरी ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी को उनके पिता किसी काम से नवादा गांव गए थे। इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर वापस अपने कमरे पर लौट रहे थे। नवादा गोल चक्कर के समीप अज्ञात कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए यशपाल गिरी को पहले ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उन्हें सूर्या अस्पताल में भर्ती करवाया। कृष्णा गिरी के मुताबिक रविवार को सूर्या अस्पताल में उपचार के दौरान उनके पिता यशपाल गिरी ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को ले भेजा है। इस मामले में कृष्णा गिरी ने बीटा दो कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। कार का पता लगाकर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।