Greater Noida News। एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया। साइबर ठगों ने मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर युवक के खाते से 98,999 निकल गए। पीड़ित ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सुरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गांव में किराये पर रहने वाले मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में नौकरी करता है। उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।
यह भी पढ़े : PM अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
उक्त व्यक्ति ने बेहतर नौकरी लगवाने का आॅफर दिया। उसने मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजकर तमाम जरूरी जानकारियां भरने को कहा। मोहन सिंह के मुताबिक, उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से तीन बार में 98,999 रुपए निकाल लिए गए। बैंक से मैसेज आने पर उसे पैसे निकालने का पता चला। पीड़ित के मुताबिक ठगी का एहसास होने पर उसने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच आॅफ मिला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।