Greater Noida News: प्लाईवुड के कलेक्शन एजेंट से 9 लाख की लूट, इस तरह दिया वारदात को अंजाम

Greater Noida News:। थाना बीटा दो क्षेत्र के अंतर्गत साइड 4 के पास सनमाइका एवं प्लाईवुड के कलेक्शन एजेंट जैसे ही ग्रेटर नोएडा में दुकान करने वाले मुदित से 9 लाख रुपए कलेक्शन कर ले जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट संतोष को गाड़ी से रोक कर 9 लख रुपए लूटकर  फरार हो गए। पीड़ित मुदित ने अज्ञात दो  बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Counting of Votes: चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप करें कार्य:अतुल कुमार

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा (Additional DCP Greater Noida Ashok Kumar Sharma) ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बीटा दो ग्रेटर नोएडा में सनमाइका एवं प्लाईवुड का कारोबार करने वाले मुदित ने पुलिस को सूचना दी ,की आनंद विहार पीतमपुरा दिल्ली के प्लाईवुड एवं सनमाइका के थोक विक्रेता का कलेक्शन एजेंट संतोष प्रतिदिन की भांति कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से मुदित की दुकान से 9 लाख रुपए कलेक्शन एकत्र कर ले जा रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से रोक कर9 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।  हालांकि वादी का आरोप है कि उनसे हथियारों के बल पर लूट की गई ।वहीं एडिशनल डीसीपी का कहना है कि गाड़ी रोक कर जैसे ही संतोष से पैसे मांगे तो उसने उन्हें पैसे दे दिए, हथियारों का प्रयोग नहीं किया गया।  पुलिस ने हालांकि मामले की जांच शुरू कर दी है, और टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यहां से शेयर करें