किसान दिवस में सीडीओं ने सुनी समस्याएं

Greater Noida News: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकास भवन स्थित सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की।

बैठक में जनपद के प्रगतिशील किसानों ने भाग लेकर कृषि से जुड़ी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं। कृषि विभाग की ओर से विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार से वितरित की जा रही मिनी किट—दलहन, तिलहन एवं मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा, रागी, साँवा, कोदो) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किसानों को मिनी नन्दिनी व नन्दिनी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। इसी क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त अवरुद्ध होने के कारणों पर भी चर्चा की गई।

अधिकारियों ने किसानों को अवगत कराया कि मृतक किसानों के पंजीकरण को मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बंद कराया जा सकता है।
बैठक में अधिकतर किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं चार किसानों की कृषि यंत्र, खाद्य की अनुपलब्धता, नोएडा प्राधिकरण एवं वर्षा जलभराव से संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई। कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों—सिंचाई, ऊर्जा, उद्यान, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। अंत में उप कृषि निदेशक गौतमबुद्धनगर राजीव कुमार ने किसानों व अधिकारियों का आभार जताते हुए किसान दिवस के सफल समापन की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: नवीन अस्पताल में शुगर मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा

यहां से शेयर करें