मेट्रो कॉलेज में सरकारी योजनाओं पर कार्यशाला, 100 से अधिक युवा हुए लाभान्वित

Greater Noida News: मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तहत मेट्रो कॉलेज हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च में मंगलवार को सरकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। उद्देश्य था युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना।
कार्यशाला में जिला उद्योग कार्यालय, बैंकिंग क्षेत्र, जिला कृषि विभाग, नाबार्ड और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के अधिकारियों ने उट युवा स्कीम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री औपचारिक सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना, बैंकिंग स्कीम और कृषि व नाबार्ड योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसमें 100 से अधिक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज निदेशक डॉ. कनक लता, प्रधानाध्यापक डॉ. प्रवीण गौर, जिला युवा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर श्रीवत्स कृष्णा, नाबार्ड की सहायक महाप्रबंधक अलका कुमारी, जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे और लीड बैंक मैनेजर राजेश कटारिया ने किया। आयोजन में डॉ. सपना आर्य और वेदिका फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर युवाओं को ‘हर घर तिरंगा’ और ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया तथा पोर्टल पर पंजीकरण कर विभिन्न युवा कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया गया।

भाजपा हमेशा रखती हैं राष्ट्रहित को सर्वोच्च, भाजपा पश्चिम क्षेत्र की बैठक में बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने पर जोर  

यहां से शेयर करें