Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीन शायर सोसाइटी के ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह आग लग गई। लोगों की सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान सोसाइटी में कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। सोसाइटी निवासी कपिल ने बताया कि परिसर में ट्रांसफार्मर लगा है। बारिश के बीच सुबह करीब पांच बजे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे सोसाइटी की बिजली गुल हो गई। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर से कुछ ही दूरी पर ओपन एरिया में लोगों के वाहन खड़े थे, लेकिन किसी भी वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ। अगर आग वाहनों तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण सोसाइटी में कुछ देर के लिए बिजली की समस्या हुई। साथ ही, सोसाइटी में बार-बार लाइट के आने और जाने के दिक्कत बनी रही, जिसको दोपहर बाद बिल्डर प्रबंधन ने ठीक करा दिया।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक तीन, मोटरसाइकिल वाले को घसीटकर ले गई कार

