सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 10 क्विक रिस्पॉन्स टीमें तैनात, जहां सफाईकर्मी नहीं पहुंचते, वहां सक्रिय होंगी क्यूआरटी, गंदगी फैलाने पर 50 हजार जुर्माना

Greater Noida News: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) गठित की हैं, जिन्होंने मंगलवार से अपना कार्यभार संभाल लिया है। इन टीमों की जिम्मेदारी उन इलाकों में सफाई सुनिश्चित करना है, जहां पहले से सफाईकर्मी तैनात नहीं हैं या इमरजेंसी सफाई की आवश्यकता होती है।
प्रत्येक क्यूआरटी टीम में एक कूड़ा गाड़ी, दो गाड़ियों पर एक जेसीबी मशीन और पांच प्रशिक्षित सफाईकर्मी शामिल होंगे। सफाईकर्मियों को विशेष नंबरयुक्त जैकेट दी गई है, जिससे उनकी पहचान और तैनाती की पुष्टि आसानी से की जा सके। कूड़ा गाड़ियों पर भी संबंधित क्यूआरटी नंबर अंकित होगा। क्यूआरटी टीमों की निगरानी के लिए जल्द ही एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। कूड़ा गाड़ियों में लगे जीपीएस सिस्टम के माध्यम से इनकी लाइव लोकेशन ट्रैक की जाएगी। इसके साथ ही एक चार सदस्यीय कंट्रोल कमेटी का गठन भी किया गया है, जिसकी अध्यक्षता जीएम आरके भारती कर रहे हैं। अन्य सदस्यों में वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार गौतम, मैनेजर बिजेन्द्र कुशवाहा और सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी शामिल हैं।
तय होंगे सफाई के संवेदनशील क्षेत्र
स्वास्थ्य विभाग ने पहले से कुछ ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया है जहां नियमित सफाई की आवश्यकता है। यदि अन्य क्षेत्रों से भी गंदगी की शिकायत आती है तो कंट्रोल कमेटी की अनुमति पर संबंधित क्यूआरटी को भेजा जाएगा। संबंधित क्षेत्र का सेनेटरी इंस्पेक्टर भी उस समय मौके पर मौजूद रहेगा। गंदगी फैलाने वालों पर भी क्यूआरटी कार्रवाई करेगी। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट नियमों के उल्लंघन पर टीम जुमार्ना लगाएगी। यदि कोई व्यक्ति या संस्था ट्रैक्टर-ट्रॉली अथवा अन्य वाहन से खुले में कूड़ा फेंकता है, तो उस पर 50 हजार रुपए तक का जुमार्ना लगाया जाएगा।
सफाई व्यवस्था में आएगा सुधार, एसीईओ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए क्यूआरटी की 10 टीमें तैनात की गई हैं। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। सभी निवासियों से अपील है कि वे गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता में सहयोग करें।

डीएम ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश

यहां से शेयर करें