Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़े को प्रोसेस न करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों को प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ग्रेनो वेस्ट प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर – 16बी की अजनारा होम्स सोसायटी, सेक्टर – 16 स्थित विक्टोरिया अमारा, कासा ग्रीन सहित कई अन्य सोसायटियों का निरीक्षण किया गया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति- 2016 के तहत कूड़े को प्रोसेस करने के प्रति जागरूक किया गया। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के जेई कुलदीप शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव बिधूड़ी की टीम की तरफ से उनको चेतावनी भी दी गई है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 का पालन न करने, सूखे व गीले कूड़े को सेग्रिगेट कर उपचारित व निस्तारित न करने और कूड़े को इधर-उधर फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा है कि जागरुकता अभियान के बाद कूड़े को प्रोसेस न करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों पर जुमार्ना लगाने का अभियान चलाया जाएगा।
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आयुर्योग और एल्डरकेयर इंडिया एक्सपो संपन्न, नई घोषणाओं का मार्ग किया प्रशस्त
Greater Noida News: कूड़ा प्रोसेस न करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों को प्राधिकरण की कड़ी चेतावनी

