Greater Noida News: पुलिस मुठभेड़ में टप्पेबाज गिरफ्तार, देसी तमंचा और नगद बरामद

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने आज सुबह को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 5 हजार रुपए नगद, देसी तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। इसके खिलाफ पूर्व में 5 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस चिपियाना के टी पॉइंट पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने लगा। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अजय उर्फ टिंकू पुत्र रामनिवास निवासी फतेहाबाद हरियाणा के पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल तथा 5 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने अन्य साथी लोकेश, पवन कुमार, संजीव कुमार के साथ मिलकर 1 जुलाई को थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित चेरी काउंटी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की ठगी की थी। उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय अपराधी है। इसके खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतो में कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़े : Noida News: पीएम और गृहमंत्री से है नजदीकी, एम्स में करा देंगे एडमिशन का झांसा देकर 10 लाख ठगे

यहां से शेयर करें