Greater Noida News: जनपद में 1 अगस्त यानि आज भूकंप और औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल ‘एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र’ का आयोजन किया जाएगा। यह मॉकड्रिल सुबह 9:00 बजे से जिले के पांच स्थानों पर एक साथ आयोजित होगी। इसको लेकर नवागत जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डीएम मेधा रूपम ने बताया कि मॉकड्रिल का मकसद आपदा की स्थिति में प्रभावी एवं त्वरित प्रतिक्रिया, अंतरविभागीय समन्वय और संसाधनों की उपलब्धता की जांच करना है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे समय से पहले चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सटीक और समन्वित प्रतिक्रिया दी जा सके। डीएम ने पुलिस, फायर, चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ, एनसीसी, जल निगम, विद्युत, परिवहन, यातायात, सूचना, होमगार्ड समेत सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे सभी आवश्यक उपकरणों, एंबुलेंस, रूटमैप, संचार प्रणाली और मानव संसाधनों को समय से तैनात करें। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बैठक में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि पांच इंसीडेंट कमांडरों की तैनाती कर दी गई है, जो मॉकड्रिल की निगरानी करेंगे।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुवेर्दी समेत एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, पीएसी-49 बटालियन, पूर्ति विभाग, यातायात विभाग, जल निगम, परिवहन विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे।
मॉकड्रिल के लिए चयनित पांच स्थान
1. सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा
2. डब्ल्यूएचओ टाउनशिप, गुरजिंदर विहार, ग्रेटर नोएडा
3. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा
4. आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा
5. विकास भवन, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा
चिन्हित सहयोगी केंद्र:
स्टेजिंग एरिया व रेस्पांडर कैंप: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
कम्युनिकेशन सेंटर: डीईओसी, कलेक्ट्रेट ग्रेटर नोएडा
इंसीडेंट कमांड पोस्ट: जिलाधिकारी कार्यालय
मेडिकल कैंप: शारदा हॉस्पिटल
राहत कैंप: मलकपुर स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा
Greater Noida News: एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र’ को लेकर डीएम मेधा रूपम ने की समीक्षा बैठक, आज पांच स्थानों पर होगी राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल

