यीडा ने ,धार्मिक स्थल, अनाथालय, वृद्धाश्रम बनाने के लिए योजना निकाली

Yamuna Authority:

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने धार्मिक स्थल, अनाथालय व वृद्धाश्रम बनाने के लिए भूखंडों की योजना निकाली है। फिल्म सिटी के पास से लेकर आवासीय सेक्टरों में ऐसे भूखंड खरीदने का मौका है। प्राधिकरण की वेबसाइट पर योजना के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
प्रधिकरण के मुताबिक, धार्मिक स्थल के लिए 1000 वर्गमीटर से लेकर 1500 वर्गमीटर तक के पांच भूखंड शामिल हैं। सेक्टर-18, 20, 22 में भूखंडों को आरक्षित किया गया है। अनाथालय और वृद्धाश्रम के लिए सेक्टर-22 में भूखंड आवंटित किए जाएंगे। धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं इन भूखंड के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी भूखंड रखे गए हैं। सेक्टर-17ए व सेक्टर-22ई में यह भूखंड हैं। दोनों भूखंड 8000 वर्गमीटर के हैं।

ग्रेनो वेस्ट की सफाई व्यवस्था होगी दुरुस्त, 252.49 करोड़ होंगे खर्च,  हर सेक्टर में मशीन और मैनुअल दोनों तरीकों से होगी सफाई, निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में

यहां से शेयर करें