Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्राधिकरण ने बड़ी योजना तैयार की है। आने वाले पांच वर्षों में सफाई और कूड़ा निस्तारण पर 252.49 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत हर सेक्टर में मशीनों और मैनुअल (हाथ से) दोनों तरीकों से सफाई की जाएगी। एकीकृत व्यवस्था के तहत घर-घर से कूड़ा उठाने, पत्तियों और मलबे के निस्तारण की जिम्मेदारी एक ही एजेंसी को दी जाएगी।
अभी अलग-अलग एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों में समन्वय की कमी के चलते सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने अब समग्र सफाई व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की है। इससे हर सेक्टर में एक ही एजेंसी की जिम्मेदारी तय होगी और जवाबदेही भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए एकीकृत सफाई व्यवस्था लागू करने हेतु 252.49 करोड़ रुपये की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। निविदा खुलने के बाद जल्द ही उपयुक्त कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में सफाई की जिम्मेदारी बिल्डर प्रबंधन की रहेगी, जबकि सार्वजनिक क्षेत्रों में सफाई के लिए चयनित एजेंसी कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के कुछ सेक्टरों और प्रमुख सड़कों के लिए अब तक सफाई की निविदा जारी नहीं की गई थी, जिसके चलते वहां नियमित सफाई नहीं हो पा रही थी। नई व्यवस्था में उन क्षेत्रों को भी शामिल किया जा रहा है, ताकि पूरे क्षेत्र की सफाई एक ही मानक के तहत हो सके।
आबादी निस्तारण को लेकर सीईओ ने की भारतीय किसान परिषद के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक

