Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हरे-भरे शहर के संकल्प के तहत पौधरोपण अभियान जारी है। मंगलवार को 105 मीटर रोड पर विप्रो के पास दोनों ओर और सेंट्रल वर्ज पर टैबेबुइया रोजिया (बसंत रानी) प्रजाति के करीब 500 पौधे रोपे गए।
पौधरोपण कार्यक्रम में प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गिरीश कुमार झा सहित एक्टिव सिटीजन टीम और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्रीलक्ष्मी वीएस ने निवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने की अपील की।
इस दौरान उद्यान विभाग के उप महाप्रबंधक संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक नथोली सिंह, बुद्ध विलास, मैनेजर प्रशांत समाधिया और मिथलेश कुमार, एक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण चला हरियाली की राह पर, रोड पर किया पौधरोपण

