Greater Noida News: यूपी बोर्ड एवं सीबीएससी बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Greater Noida News: चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुश्ती व कबड्डी के खिलाड़ियों के साथ डॉक्टर, यूपी बोर्ड एवं सीबीएससी बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं सहित दो सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो़ रामगोपाल यादव ने कहा कि गुर्जर समाज में शिक्षा की लौ जल चुकी है। शिक्षा समाज को जोड़ती है। शिक्षा के दम पर किसी भी ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है। वहीं सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि हम सबको समाज के लिए कुछ न कुछ जरूरी करना चाहिए।
अतुल प्रधान ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी जतन भाटी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, डॉ़ विकास,राजे प्रधान, धीरज नागर, विनय तालान, सुखवीर प्रधान, बाबू प्रधान, नासिर प्रधान, सूबेराम भाटी आदि मौजूद रहे।

Noida News: साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

यहां से शेयर करें