Greater Noida: महागुन मंत्रा के बायर्स कर रहे कोर्ट जाने की तैयारी, जानिए बिल्डर पर क्या है आरोप

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी महागुन मंत्रा एक सोसाइटी के निवासियों ने लंबे समय से रजिस्ट्री नहीं होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मदद मांगी है। बायर्स का आरोप है कि 2021 से बिल्डर ने बिना ओसी और सीसी प्राप्त किए उन्हें फ्लैट का पजेशन दे दिया। पजेशन के साथ 2021 में ही उसने रजिस्ट्री के लिए लाखों रुपये का स्टाम्प शुल्क भी जमा कर लिया। चार साल बीतने के बाद भी अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई है।
बायर्स ने के मुताबिक अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट का फायदा उठाते हुए उस समय बिल्डर ने बकाये की 25 प्रतिशत रकम प्राधिकरण में जमा करायी, मगर उसके बाद उसने एक पैसा प्राधिकरण को जमा नहीं कराया। निवासियों ने सीईओ को पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उनकी मांग है कि बिल्डर को ओसी और सीसी मिल सके और रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो सके। अगर प्राधिकरण इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करता है तो निवासी न्यायालय का रुख करेंगे। निवासियों का कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी पार्टी बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में खौफजदा हुए बंगाली मुस्लिम, आखिर क्यों मच रही है भगदड़, नोएडा में भी होने वाला है ये…

यहां से शेयर करें