Greater Noida News। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित एक मकान से बदमाश खिड़की, दरवाजे, बिजली की तार आदि सामान चोरी कर ले गए थे। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वारदात के पांच महीने बीत जाने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-1 निवासी गुनिता चावला ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-18 के पॉकेट-2बी में अपना मकान बनाया है। गुनिता बीते 18 फरवरी को अपने मकान को देखने गई थीं। मकान से लोहे का मैन गेट, दरवाजे, खिड़कियां, पानी की टंकी, कमोड, बिजली के बोर्ड, स्विच व वायर आदि सामान गायब थे। उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने उच्चाधिकारों से इसकी शिकायत की तो पुलिस ने अब केस दर्ज किया।
Greater Noida News: किशोरी से दुष्कर्म करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

