Greater Noida News: पुलिस के हत्थे चढ़े स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के दो सदस्य

Greater Noida News: थाना बीटा दो पुलिस ने स्क्रैप एवं सरिया माफिया रवि काना सहित 16 के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में चार पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं ,और शुक्रवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि सरगना रवि काना सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

Read also: UP News: योगी ने किया “ नो यॉर आर्मी फेस्टिवल-2024” का उद्घाटन

एसीपी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि थाना बीटा दो के थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने स्क्रैप एवं सरिया माफिया रवि काना सहित 16 के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में गैंग लीडर रवि नागर उर्फ़ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम दादूपुर के अलावा राजकुमार नागर, तरुण छोकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ़ महकार, अनिल, विक्की अफसर, राशिद अली, आजाद नागर, पहलाद, विकास नागर ,कुमारी काजल झा एवं मधु के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने अनिल, राजकुमार नागर, आजाद नागर, और विकास नागर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था, अब शुक्रवार को राशिद अली पुत्र शकील अहमद निवासी कपूर अली जिला हापुड़ तथा अली उर्फ मकसूद अली निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी ने बताया कि जल्द ही पुलिस की गिरफत में सरगना सहित कई लोग होंगे।  उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

यहां से शेयर करें