Greater Noida News: सूरजपुर डीएससी रोड पर जलजमाव की समस्या होगी खत्म, ग्रेनो प्राधिकरण ने सड़क ऊंचाई और चौड़ीकरण पर दिया जोर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सूरजपुर क्षेत्र में डीएससी रोड का निरीक्षण किया और जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर सीसी रोड निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। लगभग 1100 मीटर लंबाई में सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक से तिगड़ी गोलचक्कर तक सर्विस रोड को चौड़ा करने की भी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। अब दोनों कार्यों को सीईओ की स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया से शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था और अन्य मेंटेनेंस कार्यों की भी समीक्षा की गई।

Noida News: सपा ने,अधिकारियों के सामने उठाईं जनसमस्याएं

यहां से शेयर करें