Greater Noida News: मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल, चोरी के सामान के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Greater Noida News: सुबह थाना दनकौर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ग्राम बल्लूखेड़ा जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान पंकज और सत्यवीर के रूप में हुई है। पंकज (34) गाजियाबाद के विजय नगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह कासना थाना क्षेत्र के लड़पुरा में रहता है। सत्यवीर (23) गिरधरपुर, कासना का निवासी है। बदमाशों से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इनके पास से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक चोरी का मोबाइल फोन भी मिला है। एसीपी अरविंद कुमार का कहना है कि दोनों बदमाशों ने 26 जून की रात यंगटांग कंपनी के पास निमार्णाधीन बिजली घर से कीमती उपकरण चोरी किए थे। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

Noida News: पेंट कंपनी की मिक्सिंग बाल्टी में धमाका, 5 झुलसे

यहां से शेयर करें