Greater Noida News: सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के कक्षा छह और आठ के छात्रों ने गुरुवार को नई दिल्ली के साकेत स्थित किरन नाडार म्यूजियम आॅफ आर्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण छात्रों के लिए एक रचनात्मक, ज्ञानवर्धक और अनुभवात्मक अवसर सिद्ध हुआ। यहां बच्चों ने भारतीय आधुनिक कला की गहराइयों को करीब से समझा। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को संग्रहालय संस्कृति से जोड़ना और उनके भीतर कला, संस्कृति और अभिव्यक्ति के प्रति रुचि विकसित करना था। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने आ वर्ल्ड विदिन वर्ल्ड नामक प्रदर्शनी में प्रसिद्ध चित्रकार गुलाम मोहम्मद शेख के 190 से अधिक चित्रों और प्रिंट्स के माध्यम से कविता, दृष्टिकोण और शिक्षा का सुंदर समन्वय देखा।
Greater Noida News: बच्चों को म्यूजियम का शैक्षणिक भ्रमण कराया

