Greater Noida News: आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी और समयबद्ध बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मतदाता फोटो पहचान पत्रों और निर्वाचन संबंधी नोटिसों के वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने अब तक के वितरण कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट ने गहन चर्चा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय सीमा में पहचान पत्रों और नोटिसों का वितरण हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने डाक विभाग को जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने, वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश भी दिए। सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वितरण कार्य की सतत निगरानी करने और डाक विभाग से निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Dadri News: एनसीसी अधिकारी अर्पित शर्मा को किया गया सम्मानित

