Greater Noida News: एक माह में ही उखड़ गई सड़क, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया प्राधिकरण पर प्रदर्शन

Greater Noida News:  यमुना प्राधिकरण द्वारा दनकौर के बिजलीघर से अमरपुर-राजपुर की ओर बनाई गई सड़क महज एक महीने में ही जर्जर हो गई। सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने यमुना प्राधिकरण कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और तहसीलदार मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में आरोप लगाया गया कि सड़क निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से खराब हालत में था और संगठन द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बाद ही इसका पुनर्निर्माण लगभग एक महीने पहले कराया गया था। लेकिन निर्माण के महज दस दिनों के भीतर ही सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी और गड्ढों से भर गई।
प्रवीण भारतीय ने आरोप लगाया कि यह कार्य यमुना प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप नहीं किया गया और इसमें अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने मांग की कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोषी अधिकारियों के मूल वेतन से सड़क निर्माण की लागत वसूल की जाए और ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन यमुना प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना देगा।
प्रदर्शन के दौरान आलोक नागर, बलराज हूंण, मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, कुलवीर भाटी, मुकेश कसाना, गौरव भाटी, राकेश नागर, रिंकू बैसला, नरेश भाटी, जितेंद्र कुमार, फिरोज भाटी, नितिन कुमार, मनोज भाटी सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पांच देशों के दौरे से लौटे पीएम मोदी, जानिए खास बातें

यहां से शेयर करें