Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । नालिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में एक बहुत ही सफल उद्यमी तथा ‘Babe Foods’ के सीईओ एव संस्थापक विनय कुमार बाना द्वारा एक मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया।
Greater Noida :
कार्यक्रम का शुभारम्भ गेस्ट स्पीकर विनय कुमार बाना तथा संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मैनेजमेट के लगभग 200 विद्यार्थी एवं संस्थान के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता बिनय कुमार बाना (सीईओ एव संस्थापक- बेबे फूडस) ने अपने सफल उद्यमी बनने की यात्रा मे आने वाले सभी पलों को साझा किया।
Air Pollution: दिल्ली की ‘हवा’ में सुधार नहीं, घुला है जहर
संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने गेस्ट स्पीकर का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे मोटिवेशनल सत्र से सभी मे जोश का संचार होता है तथा जीवन में तरक्की करने की प्रेरणा मिलती है।
Latest News : शिक्षित युवा भी बेरोजगारी की मार झेल रहे: प्रवीण भारतीय
Greater Noida :