Greater Noida: बाइक हटाने के विवाद में हत्या, जानिए दोस्तो से कैसे हुआ विवाद

Greater Noida:  छोटी छोटी बात कब बड़ी बन जाती है इसका आसानी से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, दरअसल थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत बाइक खड़ी करने को लेकर दोस्तों के बीच ही विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गयी कि दोस्तों ने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि थाना दादरी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सीएचसी दादरी में एक व्यक्ति को मारपीट में आयी चोटो के कारण इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जिसको डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। सूचना पर थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी करने पर मृतक के परिजन सीएचसी दादरी में मौजूद मिले। जिनमें से मृतक के बडे भाई द्वारा बताया गया कि मृतक उसका छोटा भाई प्रशांत उर्फ छोटू पुत्र बिजेंद्र निवासी सैंथली, उम्र करीब 28 वर्ष है जिसका सैंथली ठेका, थाना जारचा के पास शराब के नशे में मोटरसाइकिल हटाने को लेकर अपने दोस्त 1.जितेंद्र उर्फ चिंचे पुत्र मनसा निवासी नगला नैनसुख, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर 2.कमल पुत्र वेदू निवासी नगला चमरू थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर 3.अनुज पुत्र बलिराम निवासी गांव सैंथली थाना जारचा 4.गब्बर पुत्र नामालूम निवासी गांव गढ़ी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के साथ विवाद हो गया था। झगडे में मृतक को भी चोट आई थी। मारपीट में आयी चोट के कारण प्रशांत उर्फ छोटू पुत्र बिजेंद्र की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। नामजद 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : Noida: सेक्टर-21-25 नौसेना और वायु सेना के स्टाफ को मिले फ्लेट्स पर कैंसिल होने का संकट

यहां से शेयर करें