Greater Noida MotoGP: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हुआ प्रैक्टिस सेशन, स्पेनिश राइडर की बाइक क्रैश
1 min read

Greater Noida MotoGP: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में हुआ प्रैक्टिस सेशन, स्पेनिश राइडर की बाइक क्रैश

Greater Noida MotoGP: जनपद में मोटोजीपी बाइक रेसिंग चैंपियनशिप की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को मोटोजीपी का प्रैक्टिस सेशन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया गया। प्रैक्टिस सेशन में दो बाइक क्रैश हुईं। सबसे पहले जापानी राइडर टाइयो फ्रस्टा की बाइक क्रैश हुई। उसके कुछ देर बाद स्पेनिश राइडर डेनियल होल्गाडो की बाइक क्रैश हो गई।

Greater Noida MotoGP:

जापानी राइडर टाइयो फ्रस्टा की बाइक मोड़ पर अचानक स्किड कर गई। जिससे कुछ मीटर तक बाइक के साथ घीसटते चले गए। हालांकि सेफ्टी गार्ड और सेफ सूट की वजह से उनको चोट नहीं आई। टाइयो फ्रस्टा होंडा टीम एशिया की ओर से रेसिंग कर रहे हैं। इससे पहले टाइयो फ्रस्टा एशिया टैलेंट कप में हिस्सा लिया था। 2021 में चैंपिनयनशिप भी जीती थी। इसके थोड़ी ही देर बाद स्पेनिश राइडर डेनियल होल्गाडो की बाइक भी क्रैश हो गई। उनकी बाइक करीब 100 मीटर से अधिक दूरी तक घीसटती चली गई। हालांकि वह सुरक्षित हैं। डेनियल रेड बुल केटीएम टेक थ्री टीम की ओर से रेसिंग में हिस्सा ले रहे हैं। दो दिनों की प्रैक्टिस के साथ ही शनिवार से चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मैच शुरू होगा।

दुनियाभर के लोग देखेंगे लाइव
मोटोजीपी 2023 में दर्शक 41 टीमों के 82 राइडर के रफ्तार का रोमांच देखेंगे। हर टीम में दो राइडर होंगे। शुक्रवार को पहले दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्रैक्टिस सेशन हुई। शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के साथ साथ क्वालिफाइड और 12-लैप मोटोजीपी टिसोट स्प्रिंट भी होगा। रविवार को वार्म-अप के बाद तीनों कैटेगरी (मोटो-3, मोटो-2 और मोटोजीपी) की मुख्य रेस होगी। इन तीन दिनों में कुल 20 अलग-अलग रेसिंग कॉम्पिटिशन होंगे। अंतिम रेस 24 सितंबर को होगी। इस आयोजन से दुनिया भर में 45 करोड़ से अधिक दर्शकों के जुटने की उम्मीद है। रेस को 180 कैमरों से लाइव किया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण एम्पलॉइज एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता साफ कोर्ट से हटा स्टे

Greater Noida MotoGP:

यहां से शेयर करें