Greater Noida। बीती रात 4 बदमाशों ने एक कैब चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूटी हुई कैब बरामद की गई है। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा इस लूट का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े : Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार चार बदमाशों ने लाल कुआं गाजियाबाद जा रहे चालक ने लुहारली टोल को बचाने के चक्कर में कच्चे रास्ते से जा रहे था तभी मंगलवार की रात्रि करीब 10:35 के करीब वेगनार कार चालक को रोककर बाइक सवार बदमाश हथियारों के बल पर उनकी वैगनआर कार ,मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। इसकी सूचना थाना दादरी के थाना प्रभारी सुजीत कुमार को दी गई, उन्होंने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान वेगनार कार सवार बदमाशों को जैसे ही पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वे कार लेकर भागने लगे।इसके बाद पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया ,उसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन बदमाश फरार हो गए पुलिस कांबिंग के दौरान उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
एडिशनल डीसीपी ने पकड़े गए बदमाश की पहचान मेहरुल उर्फ मोंटी पुत्र भूपेंद्र निवासी ग्राम कोट थाना दादरी के रूप में हुई है। उसके पास से लूटी गई वेगनार कार, तमंचा ,कारतूस आदि बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश पर पहले भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।