Greater Noida: बदमाशों का नव वर्ष पर पुलिस को तोफा, अमेजॉन से 12 लाख लूटे

सूरजपुर स्थित साइट सी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बने अमेजॉन के वेयर हाउस में हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर 12 लाख रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि दो बदमाश वेयर हाउस के अंदर घुस गए और एक बाहर खड़े होकर देखता रहा कि कोई आ तो नहीं रहा है। सभी बदमाशों ने हेल्मेट लगाएं थे। अंदर मौजूद कर्मचारियों से हथियार के बल पर 12 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए। वारदात थाना सूरजपुर क्षेत्र की है। पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलते ही उनके हाथ पर फूल गए। साल के पहले ही दिन लूट की वारदात होना काफी अशुभ माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के ई ब्लॉक में अमेजॉन कंपनी का वेयरहाउस है। यहां से ही ऑनलाइन ऑर्डर आने पर अलग-अलग जगह पर सामान भेजा जाता है। वेयरहाउस में इधर उधर से आए केश रुपए भी रखे थे। बदमाशों ने अंदर घुसकर कर्मचारियों को हथियारों के बल पर काबू कर लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने वेयर हाउस में रखे 12 लाख लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है सूचना मिलने के बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने भी मौके का मुआयना किया। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि वारदात को किस तरह से अंजाम दिया गया है यह पता लगाया जा रहा है जल्दी पुलिस बदमाशों तक पहुंच जाएगी। इस मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन भी कर दिया गया है।

यहां से शेयर करें