Greater Noida:अभिभावकों से शिक्षा के नाम पर लूट, डेढ़ साल से नहीं मिला न्याय: चौधरी प्रवीण
Greater Noida:। जिले में शिक्षा जैसे मंदिर में जहां शिक्षा दान की बड़ी-बड़ी बातें होती है। उस शिक्षा के मंदिर में बच्चों की पढ़ाई में छूट देने के नाम पर लाखों रुपए की धोखा-धड़ी, लूट एवं भ्रष्टाचार अभिभावकों के साथ हुआ हो। अभिभावक लूट के खिलाफ पिछले डेढ़ वर्ष से एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के काट रहे हैं। विभिन्न तरीके से अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन एवं जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगाई। लेकिन आज तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़े : Noida News:मारवाह स्टूडियो में 9वां ग्लोबल साहित्य महोत्सव का आगाज
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीटा-1 स्थिति रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने 2022-23 सत्र में बच्चों को 50 फीसदी ट्यूशन फीस में छूट देने के नाम पर दाखिले कर लिए गए। तीन महीने बाद फीस को सौ प्रतिशत बढ़ा दिया गया। फीस में छूट देने के नाम पर अभिभावकों से 20- 50-70 हजार रुपए तक स्कूल के अध्यापक एवं प्रधानाचार्य के नेतृत्व में भ्रष्टाचार किया। जिसकी जांच की मांग को लेकर अभिभावक एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन पिछले डेढ़ वर्ष से जिला प्रशासन गौतम बुद्ध नगर से न्याय की मांग कर रहा है। लेकिन अब तक अभिभावकों को न्याय नहीं मिला। अभिभावकों ने 13 सितंबर को जिला मुख्यालय परिसर में एक दिन का मौन व्रत भी रखा था।
यह भी पढ़े : ई-वेस्ट जलाने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत
एसडीम एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने आश्वासन दिया था कि 28 सितंबर तक निष्पक्ष जांच कर कर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए इस प्रकरण में जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान- संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर, सत्येंद्र कपासिया, फतेह सिंह, सुनील शर्मा, विपिन चौहान, किरणपाल सिंह, महेश नागर, अंकित त्यागी मौजूद रहे।