Greater Noida Knowledge Park police station area: डीजल डालते समय बोलेरो में कार ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, परिजन ने कार्रवाई की मांग को लेकर एनपीएक्स चौकी के बाहर किया प्रदर्शन

Greater Noida Knowledge Park police station area: नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीरो पॉइंट के पास रविवार रात बोलेरो में डीजल भर रहे दो भाइयों को होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भाइयों की मौत हो गई। नाराज परिजन ने कार्रवाई की मांग को लेकर एनपीएक्स चौकी के बाहर प्रदर्शन किया। मामले में पुलिस ने भागलपुर बिहार निवासी शारदा अस्पताल के डॉ. सिद्धार्थ कात्यायन (31) को गिरफ्तार कर होंडा सिटी को कब्जे में लिया है।

कोंडली बांगर गांव में दो सगे भाई गौरव शर्मा (32) और मनोज शर्मा (40) अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे। गौरव रविवार को सैनी गांव में परिवार को लेकर बहन के घर गए थे। वहां से शाम को घर लौट रहे थे। जीरो पॉइंट के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहन का डीजल समाप्त हो गया। गौरव ने अपने बड़े भाई मनोज को फोन कर ईंधन लाने को कहा। कुछ देर में भाई ईंधन लेकर पहुंचा। मनोज ने पास एक पेट्रोल पंप से किसी तरह से डीजल का इंतजाम किया और बाद में गाड़ी में डीजल लाकर डालने लगा। वहीं पास खड़ा गौरव दूसरी गाड़ियों को साइड कराने में मदद करने लगा। इसी दौरान एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने अनियंत्रित होकर दोनों भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई कई फीट दूर जाकर गिरे। गंभीर रूप से घायलों को पुलिस तत्काल यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां से पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम करा परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में बिहार निवासी सिद्धार्थ कात्यायन को गिरफ्तार कर होंडा सिटी को कब्जे में लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी कार चालक शारदा अस्पताल में डॉक्टर है।

पोस्टमॉर्टम के बाहर शव को चौकी के बाहर रख किया प्रदर्शन
परिजन का आरोप है कि होंडा सिटी कार का चालक नशे में था। टक्कर के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों भाइयों को कार ने टक्कर मारने के बाद घसीटा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर पहुंचे परिजन ने सोमवार शाम को एनपीएक्स चौकी के बाहर प्रदर्शन किया। परिजन का आरोप है कि पुलिस की ओर से चालक का नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया। इस कारण विरोध किया है। वहीं  घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव कुंडली बांगर में शोक की लहर है।

यहां से शेयर करें