Greater Noida: देश में ऐसी स्मार्ट टाउनशिप होना गर्व की बात : बृजेश सिंह

Greater Noida:

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के निरीक्षण पर बोले प्रभारी मंत्री
प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट को भी सराहा

Greater Noida: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने शनिवार को आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भ्रमण किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ व आईआईटीजीएनएल की निदेशक श्रीलक्ष्मी वीएस और कंपनी सेक्रेटरी पतंजलि दीक्षित ने टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रभारी मंत्री को जानकारी दी। टाउनशिप में अब तक हुए औद्योगिक आवंटनों के बारे में बताया।

Greater Noida:

मंत्री ने रिहायश व वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भूखंडों के आवंटन के बारे में जानकारी ली। टाउनशिप का भ्रमण करने के बाद प्रभारी मंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि देश में ऐसी स्मार्ट टाउनशिप का होना गर्व की बात हैं। उन्होंने वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट और हर प्लॉट से पाइप के जरिए कूड़े को प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाने और निस्तारित करने की तकनीक को समझा। बता दें कि आईटीजीएनएल की इस स्मार्ट टाउनशिप में हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मे मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग, जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और गुरू अमरदास समेत करीब 18 बड़ी कंपनियां करीब 6000 करोड़ रुपए निवेश कर चुकी हैं। इस टाउनशिप को प्लग एंड प्ले तकनीक से करीब 750 एकड़ में बसाया गया है। इस टाउनशिप में वर्क टू साइकिल, 24 घंटे बिजली, एलईडी लाइट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह टाउनशिप सीसीटीवी से भी लैस होगी। इस टाउनशिप की सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

मंत्री ने बोड़ाकी के पास प्रस्तावित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। करीब 478 हेक्टेयर जमीन पर ये दोनों प्रोजेक्ट विकसित किए जा रहे हैं। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब अंतर्गत रेलवे, बस अड्डा व मेट्रो कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी। बोड़ाकी के पास ही रेलवे टर्मिनल बनाया जाएगा। वहीं लॉजिस्टिक हब से उद्योगों के लिए माल ढुलाई की राह आसान हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान आईआईटीजीएनएल के वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत महावीर सिंह, प्रबंधक महेश यादव आदि अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Delhi News: ED ने भूषण स्टील की 4025 करोड़ रुपये की संपत्ति जेएसडब्ल्यू को लौटाई

Greater Noida:

यहां से शेयर करें