Greater Noida:आग लगी तो फेल मिला फायर सिस्टम, कैसे होती है कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की श्रीराधा स्काई गार्डन सोसाइटी के टावर टी-9 के फ्लैट में आग लग गई। इस दौरान पता चला कि फायर सिस्टम फेल है। ऐसे में फायर सर्विस विभाग भी संदेह के घेरे में है। यहां आग में एक युवक अंदर फंस गया जबकि दूसरा किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गया। बाहर निकले युवक ने अन्य निवासियों की मदद से फ्लैट के कमरे का गेेट तोड़कर दोस्त को बचाया। सोसोइटी निवासियों ने पानी का इंतजाम कर आग पर काबू पाया। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी का फायर सिस्टम खराब है। हादसे के दौरान फ्लैट के अंदर स्प्रिंक्लर भी नहीं चले। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

यह भी पढ़े : राज्यसभा में बोले राघव चड्ढा, नेहरूवादी नहीं अटल-आडवाणीवादी बनिए

 

सोसाइटी के टावर-9 में अभिषेक शर्मा का 12वें फ्लोर पर फ्लैट है। फ्लैट में उनके दोस्त मृदुल और सिद्धार्थ रहते हैं। रविवार की सुबह जब दोनों उठे तो कमरे में आग लगी थी। आग फ्लैट के डाइनिंग एरिया समेत अन्य हिस्सों में पहुंच गई। मृदुल किसी तरह फ्लैट के बाहर आ गया, लेकिन सिद्धार्थ कमरे में फंस गया। धुंआ देखकर आसपास के निवासी और सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। मृदुल ने लोगों की मदद से गेट तोड़कर सिद्धार्थ को बाहर निकाला। उसके बाद आग पर काबू पानी की कोशिश की। आरोप है कि आग से फ्लैट के अंदर लगे स्प्रिंक्लर नहीं चले। जिस कारण आग फैल गई। बाद में निवासियों ने बाथरुम और अन्य फ्लैटों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जल गया है। वहीं घटना के बाद से निवासियों में बिल्डर के खिलाफ काफी रोष है। उधर आग पर काबू पाने के काफी देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

अप्रैल, 2021 में दमकल विभाग ने भेजा था नोटिस

सोसाइटी का फायर सिस्टम कई साल से खराब है। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर वर्ष 2021 में दमकल विभाग ने फायर सिस्टम की जांच की। जांच में खामियां मिलने के बाद बिल्डर को नोटिस जारी किया गया। निवासियों का आरोप है कि नोटिस जारी करने के बाद बिल्डर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब अफसर कोर्ट में वाद दायर करने की जानकारी दे रहे हैं।

यहां से शेयर करें