Greater Noida: एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, परिवार के 5 लोगों की मौत

Greater Noida:

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कार सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक में पीछे से घुस गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को किसी तरह से निकाला। पुलिस जांच में जुटी है।

Greater Noida:

मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। कार सवार परिवार नोएडा से परी चौक आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को किसी तरह से निकाला। साथ ही जांच में जुट गई है।

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आज नॉलेज पार्क थाना अंतर्गत सेक्टर 146 के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार खराब हुए ट्रक से टकरा गई। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामला दर्ज किया जा रहा है, क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटा दिया गया है।

UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, परिवार के 3 लोगों की मौत

Greater Noida:

यहां से शेयर करें