Greater Noida:नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगातार हाईराइज सोसाइटीज में मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। खासतौर से रेजिडेंट्स और गार्ड के बीच मारपीट होती है। इस बार भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इकोविलेज वन में गाड़ी अंदर लेकर जाने को लेकर गार्ड व एक अन्य व्यक्ति का विवाद हो गया। उस व्यक्ति ने गार्ड को गाड़ी से उतर कर जमकर पीटा यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी के भाषण के दौरान गूंज उठा अमेरिकी संसद
पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
थाना बिसरख पुलिस के मुताबिक सुपरटेक इको वलेज वन के गेट पर नए गार्ड की तैनाती हुई। इसके बाद यहां से जिम ट्रेनर गुजर रहा था। जिम ट्रेनर को गार्ड ने रोका तो वह आग बबूला हो गया। उसने गाड़ी से बाहर निकलने के बाद गार्ड की जमकर पिटाई की। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। अब पुलिस ने गार्ड की ओर से जिम ट्रेनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।