Greater Noida:किसानों के लिए खुशखबरी,CEO जल्द सुलझाएंगी विवाद

Greater Noida:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बृहस्पतिवार यानी 23 मार्च को प्रदर्शन करने आए किसानों के साथ सीईओ रितु माहेश्वरी और एसीईओ आनंद वर्धन ने बैठक की। दोनों अधिकारियों ने किसानों के ज्ञापन में लिखित सभी मांगों पर गहनता से चर्चा की। किसानों के लिए खुशखबरी ये है कि सीईओ जल्द ही विवादों को सुलझाएंगी।
सीईओ ने कहा कि किसानों के आबादी की लीज बैक प्रकरणों पर एसीईओ की अध्यक्षता वाली समिति सुनवाई कर रही है। इन प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाएगा। सीईओ ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए शीघ्र ही कैंप का आयोजन कराने का भी आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े:Noida News:भारत में टीबी खत्म करने के लिए सरकार का ये है प्लान

Greater Noida:सीईओ ने कहा कि किसानों से जुड़े सभी मसलों को सुलझाने के तेजी से प्रयास हो रहे हैं, लेकिन इस तरह के धरना-प्रदर्शन से इन कार्यों की गति प्रभावित हो रही है। प्राधिकरण का कहना है कि जिन मुद्दों पर पूर्व में शासन या बोर्ड स्तर से फैसले हो चुके हैं, उनको अब नए सिरे से मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

किसानों के डर से हुआ गेट बंद
देखिए क्या वक्त आ गया है। जिन किसानों की जमीन लेकर प्राधिकरण कमा रहा है उन्ही के आने की खबर मिलते ही गेट बंद कर दिये जाते है। ऐसा प्रतित होता है कि ये किसी दूसरे प्लेनेट से आए हो।

यहां से शेयर करें