Greater Noida: ज़ालिम निकली प्रेमिका, शादी की बात पर रची साजिश
Greater Noida:बिसरख पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में युवती, उसके भाई, माता-पिता और मामा को गिरफ्तार किया गया है। युवती ने करीब आठ महीने पहले अपने परिवार के साथ मिलकर घर बुलाकर युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को चिपियान बुजुर्ग गांव के समीप तालाब में फेंक दिया था। एक सप्ताह पहले पुलिस को तालाब से एक कंकाल मिला था।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि मूलरूप से हरदोई का रहने वाला 26 वर्षीय रंजीत हैबतपुर गांव में किराए के मकान में रहता था।
यह भी पढ़े: Greater Noida West: चिकने घड़े हुए बिल्डर, करते है मिलीभगत
वह ग्रेनो वेस्ट स्थित सोसाइटी में कपड़े प्रेस का काम करता था। रंजीत 13 जून 2022 को अचानक संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गया। रंजीत के भाई गुड्डू ने बिसरख कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद से पुलिस रंजीत की तलाश में जुटी थी। पुलिस को 26 जनवरी को सूचना मिली कि चिपियाना गांव के समीप तालाब में एक कंकाल पड़ा है। पुलिस ने कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। पुलिस ने थाने में दर्ज रंजीत की गुमशुदगी के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस की छानबीन और रंजीत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि उसकी एक युवती से दोस्ती थी। पुलिस युवती और उसके परिवार तक पहुंची। पुलिस ने युवती और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो रंजीत की हत्या का खुलासा हुआ। रयुवती और उसके परिवार से पूछताछ के बाद तालाब से रंजीत के कपड़े, बेल्ट और चाबी बरामद हुई। तालाब से बरामद कपड़े, बेल्ट और चाबी से परिजनों ने कंकाल की पहचान रंजीत के रूप में की।
यह भी पढ़े: Greater Noida: ऐप के जरिये बनाई गंदी-गंदी वीडियो, फिर ब्लेकमेलिंग
इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल नेहा, उसके भाई शुभम, मां बीना, पिता राम बाबू और मामा मनीष को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी आरोपियों ने रंजीत की हत्या का गुनाह कबूल किया है।
पुलिस के मुताबिक रंजीत ने नेहा के कुछ आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई शुभम के मोबाइल पर भेज दिए थे। रंजीत नेहा से शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन परिवार के लोग रंजीत के साथ शादी नहीं करना चाहते थे। नेहा के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर परिवार के लोगों ने रंजीत की हत्या की साजिश रची। योजना के मुताबिक 13 जून को नेहा ने रंजीत को फोन कर अपने घर बुलाया था। युवती के फोन करने पर रंजीत शाम को बाइक पर सवार होकर नेहा के बमहेटा स्थिति घर पहुंचा था। जहां देर रात को नेहा के परिवार के लोगों ने मिलकर रंजीत की गला दबाकर हत्या की थी।
यह भी पढ़े: Noida News: नम आखों से शहिदों की दी श्रद्धांजलि
मामा-भांजे ने तालाब में फेंका था शव
Greater Noida: बिसरख एसएचओ अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि रंजीत की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया था। इसके लिए आरोपियों ने नेहा के मामा को भी इस घटना में शामिल किया। शुभम अपने मामा मनीष के साथ मिलकर रंजीत के शव को बाइक पर लेकर चिपियाना गांव के समीप तालाब में फेंकने पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक करीब सात साल पहले रंजीत और नेहा के बीच दोस्ती हुई थी। नेहा के फोन पर एक मिस कॉल आई थी। इस नंबर पर नेहा ने कॉल की तो उसकी रंजीत से बातचीत शुरू हुई और दोनों के बीच दोस्ती हुई।