Greater Noida: अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, जानिए कैसे हुए हादसे
1 min read

Greater Noida: अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, जानिए कैसे हुए हादसे

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बिसख कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक महिला को कार ने टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है। मूलरूप से जटपुरा हरदोई की 27 वर्षीय महिला शिल्पी अपने पति विनोद उर्फ सोनू के साथ राइश चैकी के समीप रहती थी।
सीआरसी सोसायटी के हादसा
वहीं, आज सुबह के समय निर्माणाधीन साइट पर काम करने के लिए जा रही थी। सीआरसी सोसायटी के समीप कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार पीछे से ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दादरी स्थित धूम मानिकपुर गांव के समीप बसी द्वारिका रेजिडेंसी कालोनी के हरेंद्र ने अज्ञात चालक के खिलाफ बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
हरेंद्र ने बताया कि कासगंज का रहने वाला उसका साला विशाल प्रताप अपने साथी जितेंद्र के साथ कार में सवार होकर नोएडा आ रहा था। यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो प्वाइंट के समीप आज तड़के इनकी कार आगे चल रहे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से उसके नीचे घुस गई थी। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया था। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई ।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
नट की मढैया गांव के समीप रोड पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के नट की मढैया गांव में रहने वाले धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसका भाई सतपाल पैदल घर की तरफ आ रहा था। अज्ञात वाहन की टक्कर से वो घायल हुआ फिर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गइ।

 

 

यह भी पढ़े : Noida Sports City: दिवाली पर कैबिनेट करेगी 40 हजार से ज्यादा फ्लैट बायर्स के भाग्य का फैसला

यहां से शेयर करें