Greater Noida: ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में बीते दिन यानी गुरुवार दोपहर अचानक भयकर आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में ही पूरे हॉस्टल को आगोश में ले लिया। नौबत यहां तक पहंुच गई कि एक छात्रा ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं आईं और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बहादुरी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दमकलकर्मियों ने समय रहते सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे हॉस्टल के एक कमरे में अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे हॉस्टल में रह रही छात्राएं घबराकर चीख-पुकार मचाने लगीं और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगीं।
एसी का कंप्रेसर फटने से लगी आग
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी थी। हालांकि, फायर विभाग आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। छात्राओं का कहना है आग लगते ही चारों तरफ धुआं फैल गया, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। कुछ छात्राओं ने खिड़कियों से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।