Greater Noida:। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास में रविवार की देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। कमरे में सो रही छात्राओं ने किसी तरह बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
Crime News: पत्नी के चक्कर में ऐसे कर दी छोटे ने बड़े भाई की हत्या
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार की देर रात करीब तीन बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के महामाया कन्या छात्रावास में आग लग गई है। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने बताया कि छात्रावास के कमरा नंबर 20 में आग लगी थी। आग के चलते कमरे में धुंआ फैल गया था, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समय रहते छात्राओं को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। फायर विभाग द्वारा मामले में जांच की जा रही है।