Greater Noida: किसानों के धरने को 100 दिन पूरे,समस्याओं के समाधान का इंतजार
1 min read

Greater Noida: किसानों के धरने को 100 दिन पूरे,समस्याओं के समाधान का इंतजार

Greater Noida। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा द्वारा चलाए जा रहे महापड़ाव को बृहस्पतिवार को पूरे 100 दिन हो गए हैं, परंतु किसानों को अभी भी अपनी समस्याओं के समाधान का इंतजार है। धरने के 100वें दिन अध्यक्षता जगदीश नंबरदार ने व संचालन सतीश यादव ने किया। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि धरने के 100 दिन गुजर जाने के बाद भी किसानो की समस्याएं जस की तस हैं। किसानों के चार प्रमुख मुद्दे जिनमें सभी किसानों को 10% विकसित प्लॉट, प्रभावित परिवारों के युवाओं को रोजगार, भूमिहीनों के लिए 40 वर्ग मीटर का प्लॉट व नए भूमि अधिग्रहण को लागू करना है। इन प्रमुख मुद्दों का हमको अभी तक कोई संतोषजनक जवाब ना ही तो जनप्रतिनिधियों द्वारा और ना ही प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है । इतने लंबे समय से किसान धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार किसानी की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है, अगर सरकार ने किसानों के मुद्दों को जल्द हल नहीं किया तो ,आने वाले चुनाव में भाजपा को इसकी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़े : युवक की तालाब में डूबने से मौत: पुलिस-गोताखोर की टीम शव की तलाश में जुटी

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने बताया कि 2 दिन पहले हमारे युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर जोरदार तरीका से प्रदर्शन किया था। इस जिले के अंदर बेरोजगारी का आंकड़ा इतना बड़ा है की, किसानों को अपनी जीविका चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, सभी प्रभावित किसान परिवार से एक व्यक्ति को प्राथमिकता के तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
सचिव जगबीर नंबरदार ने बताया कि प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है और जब किसान भ्रष्टाचार के विरुद्ध मांग उठाते हैं तो दिखाए मात्रा के लिए कार्यवाही या की जाती हैं परंतु प्राधिकरण के अंदर अभी भी वही ढाक के तीन पात है किसान अपने कार्यों के लिए धक्के खा रहे हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

 

Greater Noida News:
किसान संदीप भाटी का कहना है कि हमारे भूमिहीनों के सामने जीवन यापन करने का संकट है उनके परिवार बढ़ रहे हैं लेकिन उनके पास बहुत छोटे-छोटे घर हैं क्योंकि वह लोग भूमिहीन थे तो उन पर बेसन के लिए जमीन नहीं है वह किसने की जमीनों पर ही गुजर बसर करते थे उनके लिए प्राधिकरण को 40 वर्ग मीटर का प्लॉट प्रत्येक बालिक परिवार को दिया जाए। किसान निशांत रावल ने बताया कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मजदूरों और किसानों का अखिल भारतीय संयुक्त सम्मेलन हो रहा है। उक्त सम्मेलन में हमारे धरने से किसानों सभा के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में मजदूरों किसानों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हैं जिसमें बड़ी मात्रा में महिलाएं भी शामिल है।
धरने में मुख्य रूप से सूबेदार ब्रह्मपाल ,नरेंद्र भाटी ,इंद्रजीत कसाना, निरंकार , अजी पाल भाटी, हरेंद्र, सुरेश यादव ,संजय नागर ,चतर सिंह ,लाजपत राय शर्मा, अमित यादव ,यतेंद्र मैनेजर, वीरान , रंगलाल भाटी, राजवीरी देवी, सुरेंद्र यादव, हरकेश ,रेखा, पूनम ,विमला, शिमला, अनीता, सुनीता सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Noida Police Good work: 10000-10000 की नौकरी करने वाले गिरफ्तार, मालिक फरार, एक ही रात मे करते थे 30 लाख की ठगी

यहां से शेयर करें